Vivo Y300 5G स्मार्टफोन में क्या कुछ नया देखने को मिलेगा आइये जानते है फीचर के बारे में

Vivo Y300: स्मार्टफोन जो की 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ आता है. और भारत में इसकी प्रीबुकिंग चालू है ये हाल ही में 21 नवंबर को लांच हुआ है। इसमें आपको Ai के आधुनिक फीचर से लेस कैमरा मिलने वाला है. इसके आलावा आपको इस स्मार्टफोन के अंदर बहुत ही खास फीचर मिलने वाले है। और इस फ़ोन को अमेज़न की ऑफिसियल शॉपिंग वेबसाइट से आप खरीद सकते है। आपकी जानकारी के लिये बता दे की इस फ़ोन को 26 नवंबर 2024 को अमेज़न पर रिलीज़ किया जाएगा। ये फ़ोन आपको 8gb रेम 128 और 256gb स्टोरेज के साथ अलग – अलग कीमत पर देखने को मिलेगा। आइये जानते है Vivo Y300 5g स्मार्टफोन में क्या है कुछ खास.

Vivo Y300 5g शॉट फीचर की जानकारी

vivo y300 Specification
कैमरा 32 MP+ 50 MP+2MP सोनी
प्रोसेसर Row 2, Cell 2
बैटरी, चार्जर Li-Ion 5000 mAh, 80W
डिस्प्ले 6.67 इंच, FHD+ AMOLED
रेम, स्टोरेज 8gb रेम 128 और 256gb स्टोरेज
कीमत Rs.21,999/-

Vivo Y300 5g स्मार्टफोन में मिलने वाले कैमरे

Vivo Y300 स्मार्टफोन में आपको सामने के साइड 32MP का एक बड़ा सेल्फी कैमरा मिलने वाला है और बैक साइड में 50MP+ 2MP सोनी Ai कैमरा और साथ में LED लाइट के साथ कैमरा मिलने वाला है। LED फ़्लैश लाइट आपको सेल्फी कैमरे में भी देखने को मिलेगा।

Vivo Y300 5g स्मार्टफोन में मिलने वाले प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम प्रोसेसर

Vivo Y300 5g स्मार्टफोन में प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 4 का मिलने वाला है। और इसके ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो फनटच OS 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलने वाला है और एंड्राइड 14 वर्शन होने वाला है। और CPU क्लॉक स्पीड 2 × 2.2 GHz + 6 × 1.95 GHz की होने वाली है। इस स्मार्टफोन में आपको दमदार प्रोसेसर और मटीटास्किंग की सुविधा मिलने वाली है जो प्रोसेसर पर ही डिपेन्ड है।

Vivo Y300 5g स्मार्टफोन की बैटरी और चार्जर की जानकारी

Vivo Y300 5g में बैटरी चार्जर की बात करे तो आपको इस स्मार्टफोन में एक बड़ी 5000 mAh, की बैटरी देखने को मिलेगी जिसको आप कुछ ही घंटे में 80W के फ़ास्ट चार्जर से फुल चार्ज कर सकते है. वायर्ड चार्जर मिलने वाला है। और टाइप सी केबल भी मिलने वाली है। वीवो कंपनी ने इसे मात्र 30 मिनट में फ़ास्ट फुल चार्ज होने का दवा किया है। चार्जिंग आपका समय भी बचाएगा।

Vivo Y300 5G में मिलने वाला डिस्प्ले

इस स्मार्टफोन में वीवो कंपनी द्वारा बहुत ही बेहतरीन और बड़ा 6.67 इंच का FHD+ कैपेसिटिव मल्टी-टच अमोलेड डिस्प्ले दिया जाता है। इसका रिफ्रेश रेट 120 Hz का दिया जाता है। धुप में भी आपके डिस्प्ले ब्राइटनेस को कम नहीं होने देता है। शानदार डिस्प्ले है।

Vivo Y300 5g के रेम और स्टोरेज की जानकारी

रेम और स्टोरेज की बात करे तो 8gb रेम के साथ 128gb और 256gb का स्टोरेज दिया जाता है और आप Vivo Y300 के इस स्मार्टफोन में 2TB तक की स्टोरेज को बड़े ही आसानी से बड़ा सकते है।

Vivo Y300 के नेटवर्क कनेक्टिविटी

नेटवर्क कनेक्टिविटी की बात करे तो आपको 2G, 3G, 4G, 5G की नेटवर्क कनेक्टिविटी मिल जाती है और आप तेज़ इंटरनेट का लाभ उठा सकते है। और 5G बैंड की बात करे तो 5G में n1, n3, n5, n8, n28B, n40, n77, n78 ये सभी फ्रीक्वेंसी बैंड मिल जाते है ज्यादा जानकारी के लिये आप गूगल सर्च करके जान सकते है।

Vivo Y300 की कीमत और कलर

इस स्मार्टफोन में आपको टाइटेनियम सिल्वर, एमरल्ड ग्रीन, फैंटम पर्पल कलर देखने को मिल जायेंगे और कीमत की बात करे तो 8gb रेम और 128gb स्टोरेज के साथ ₹21,999/- और बात करे 8gb रेम और 256gb स्टोरेज क़ी कीमत की तो रुपये 24000/- के आस पास होने वाली है।

Conclusions

दी गई जानकारी के अनुसार आप अपने स्मार्टफोन का चयन कर सकते है। यह स्मार्टफोन 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ आता है। जल्द ही आप इस फ़ोन को खरीद पाएंगे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये स्मार्टफोन कम कीमत और ऑफर्स में बहुत ही दमदार होने वाला है। फीचर के हिसाब से और कीमत के हिसाब से भी।

1 thought on “Vivo Y300 5G: स्मार्टफोन में क्या है खास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *