ssc gd constable notification 2024, एसएससी जीडी कांस्टेबल के लिए निकली भर्ती नई भर्ती

ssc gd constable notification 2024: ख़ुशख़बरी दोस्तों एक बार फिर से कर्मचारी चयन आयोग एसएससी विभाग द्वारा जनरल ड्यूटी GD कांस्टेबल के पदों के लिए नोटिफिकेशन किया है भारत के सभी वे इच्छुक उम्मीदवार SSC GD कांस्टेबल CAPFs, NIA, SSF और असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) परीक्षा, 2025 लिए आवेदन कर सकते है।

05/09/2024 से 14/10/2024 दिनांक तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती योग्यता, पद की जानकारी, चयन प्रक्रिया और अन्य सभी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े इस आर्टिकल के माध्यम से सम्पूर्ण जानकारी दी जा रही है।

श्रेणी और बल के अनुसार कुल पदों का विवरण

बल पुरुष कुल महिला कुल कुल
SC ST OBC EWS UR
BSF 2018 1489 2906 1330 5563
CISF 959 687 1420 644 2720
CRPF 1681 1213 2510 1130 4765
SSB 122 79 187 82 349
ITBP 345 326 505 197 1191
AR 124 223 205 109 487
SSF 5 3 9 4 14
NCB 0 1 5 0 5
कुल 5254 4021 7747 3496 15094

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2024: में 01/01/2025 तक आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष होना चाहिये और अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष होना चाहिये कर्मचारी चयन आयोग एसएससी जीडी कांस्टेबल 2024 परीक्षा भर्ती नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट दी गई है जिसकी सूचि निचे देखे।

यहाँ भी पढ़े – UPSC Combined Geo-Scientist Exam 2025, भू-वैज्ञानिक बनने का सुनहरा मौका

एसएससी कांस्टेबल जनरल ड्यूटी जीडी 2024 परीक्षा के लिए शारीरिक पात्रता मानदंड

श्रेणी ऊँचाई (CMS) छाती (CMS) दौड़ (KM में मिनट)
पुरुष सामान्य/ओबीसी/एससी 170 80-85 5 KM में 24 मिनट
पुरुष एसटी 162.5 76-80 5 KM में 24 मिनट
महिला सामान्य/ओबीसी/एससी 157 NA 1.6 KM में 8.5 मिनट
महिला एसटी 150 NA 1.6 KM में 8.5 मिनट

आयु सीमा से अधिक आयु छूट

कोड संख्या श्रेणी आयु छूट
1 SC/ ST 5 वर्ष
2 OBC 3 वर्ष
3 पूर्व सैनिक वास्तविक आयु से सैन्य सेवा की अवधि घटाकर 3 वर्ष
4 1984 दंगों या गुजरात के 2002 के सांप्रदायिक दंगों में मारे गए पीड़ितों के बच्चे और आश्रित (अनारक्षित/ EWS) 5 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में कक्षा 10 हाई स्कूल परीक्षा। पास होना अनिवार्य है। एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2024 में आवेदन करे और सपनों को साकार करने का सुनहरा मौका का लाभ उठाये।

वेतनमान

एनसीबी में कांस्टेबल के पद के लिए वेतन स्तर -1 (18,000 से 56,900 रुपये) और अन्य सभी पदों के लिए वेतन स्तर
– 3 (₹21,700/- से ₹69,100/-) मिलेगी।

महत्वपूर्ण तिथियां

विवरण तिथि
आवेदन शुरू 05/09/2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 14/10/2024 (रात्रि 11 बजे तक)
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 15/10/2024
आवेदन में सुधार करने की तिथि 05-07 नवंबर 2024
परीक्षा तिथि (CBT) जनवरी / फरवरी 2025

दोस्तों अगर आप भी इन भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको पहले नया रजिस्टर करना होंगे उसके बाद आप लॉगिन करके आवेदन कर सकते है, और अगर आप पुराने यूजर उम्मीदवार हो तो सीधे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

आवेदन करने के लिए आपको निचे दिए गए लिंक पर पहुंच जाओगे उसके बाद आप रजिस्ट्रेशन के साथ साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आप अपने जरुरी डॉक्यूमेंट को स्केन करके अपने पास रख ले आवेदन करते टाइम अपलोड करने की आवश्यकता होती है। सभी दिशा निर्देश को ध्यान से पढ़े और आवेदन भरने के प्रक्रिया को शुरू करे रेड* लगे सभी कॉलम को भरना जरुरी है।

आवेदन कंप्लीट भरने के बाद आप एक बार उस आवेदन को फिर से चेक कर ले चेक करने के बाद आप आवेदन शुल्क का भुगतान करे और आगे बढ़ते हुए भरे हुए फॉर्म को समिट करे। समिट करने के बाद भरे हुए आवेदन का एक प्रिंट आउट निकाल के अपने पास रख ले।

दोस्तों आप लोग इस सरल स्टेप को फॉलो करके सफलतापूर्वक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आप घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप, कंप्यूटर के माध्यम से या इंटरनेट कैफ़े से भी आवेदन कर सकते है।

भारत के राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों का कोड

निर्देश: नीचे दी गई तालिका में भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के नाम और उनके संबंधित कोड दिए गए हैं।

राज्य/केंद्र शासित प्रदेश कोड राज्य/केंद्र शासित प्रदेश कोड
अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह 01 लक्षद्वीप 19
आंध्र प्रदेश 02 मध्य प्रदेश 20
अरुणाचल प्रदेश 03 महाराष्ट्र 21
असम 04 मणिपुर 22
बिहार 05 मेघालय 23
चंडीगढ़ 06 मिजोरम 24
छत्तीसगढ़ 07 नागालैंड 25
दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव 08 ओडिशा 26
दिल्ली 10 पुदुचेरी 27
गोवा 11 पंजाब 28
गुजरात 12 राजस्थान 29
हरियाणा 13 सिक्किम 30
हिमाचल प्रदेश 14 तमिलनाडु 31
जम्मू और कश्मीर 15 तेलंगाना 32
झारखंड 16 त्रिपुरा 33
कर्नाटक 17 उत्तर प्रदेश 34
केरल 18 उत्तराखंड 35
लद्दाख 37 पश्चिम बंगाल 36

महत्वपूर्ण लिंक

ऑफिसियल नोटिस Pdf यहाँ क्लिक करे
Register Now यहाँ क्लिक करे
Login/ Apply Online यहाँ क्लिक करे

Conclusion

दोस्तों आप भारत में कही से भी आवेदन कर सकते है, All Over India Job एसएससी जीडी कांस्टेबल के लिए अभी आवेदन करे और अपनी शारीरिक योग्यता और छमता के अनुसार आवेदन करे आवेदन शुल्क मात्र General / OBC / EW के लिए ही 100 रुपये है जो पुरुष के लिए है महिलाएं फ्री में आवेदन भर सकती है। और देश की सेवा करने की एक नई शुरुआत कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *