रेलवे भर्ती बोर्ड ने Technician Grade I Signal और Technician Grade III पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है जिसका नोटिफिकेशन 28 जून 2025 को जारी हुआ है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 28 जून से शुरू होकर 28 जुलाई 2025 रात 11:59 बजे तक भरे जा सकते हैं। इस भर्ती में कुल 6,238 पद हैं।
जिनमें Technician Grade I के लिए करीब 183 और Technician Grade III के लिए 6,055 पद शामिल हैं। Grade I Signal पद के लिए उम्मीदवारों के पास B.Sc या डिप्लोमा या बी.टेक होना जरूरी है वहीं Grade III के लिए 10वीं पास के साथ ITI अनिवार्य हैं।
उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 33 साल तक रखी गई है और आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 500 रुपये और आरक्षित वर्ग के लिए 250 रुपये निर्धारित है जिसमें परीक्षा में शामिल होने पर कुछ राशि वापस की जाएगी।
चयन प्रक्रिया में सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा इसके बाद दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं और सभी दस्तावेज समय रहते अपलोड करें।