RRB NTPC Recruitment 2024: भारतीय रेलवे में 11,558 पदों पर निकली बंपर भर्ती, उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन
RRB NTPC Recruitment 2024: भारतीय रेलवे में बंपर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए है, यह भर्ती 11,558 पदों को भरने के लिए है. जिसमे से स्नातक के कुल 8,113 पदों पर भर्ती होगी, तो वही पूर्वस्नातक के 3,445 पदों पर भर्ती होनी वाली है. कुल मिलाकर रेलवे 11,558 पदों पर बंपर भर्ती को करने वाला है. रेलवे की एनटीपीसी भर्ती में 14 सितंबर से आवेदन होना शुरू हो गए है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 13 अक्टूबर तक चलेंगे. हम आपको इस लेख में आरआरबी एनटीपीसी भर्ती के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं.
आरआरबी एनटीपीसी की मुख्य तिथि
आरआरबी एनटीपीसी में स्नातक के उम्मीदवार की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं. यह प्रक्रिया 14 सिंतबर 2024 से शुरू हुई है, इसमे उम्मीदवार 13 अक्टूबर 2024 तक अपना आवेदन को दे सकता है. वही इस भर्ती की पूर्वस्नातक उम्मीदवार यानी अंदर ग्रेजुएट स्तर के पदों के लिए भर्ती का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 सितंबर, 2024 को शुरू होगी. जिसमे उम्मीदवार अपना भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन को 20 अक्तूबर, 2024 तक कर सकते है.
आरआरबी एनटीपीसी के लिए आवेदन शुल्क
आरआरबी एनटीपीसी के पदों पर निकली भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 500 रुपया का आवेदन शुल्क का ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करना पड़ेगा. आवेदन शुल्क से सीबीटी में उपस्थित होने पर उम्मीदवार को बैंक शुल्क काटकर 400 रुपये की राशि फिर उनके बैंक खाता में वापस भेज दी जाएंगी. वहीं इस भर्ती के लिए एससी, एसटी, भूतपूर्व सैनिक, दिव्यांग, महिला, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक या ईबीसी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 250 रुपये का ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क को जमा करना पड़ेगा, जोकि सीबीटी में उपस्थित होने पर 250 रुपये वापस उनके बैंक खाता में भेज दिए जाएंगे.
आरआरबी एनटीपीसी के पद
स्नातक के पद
- मुख्य वाणिज्यिक सह टिकट पर्यवेक्षक – 1736
- स्टेशन मास्टर – 994
- मालगाड़ी प्रबंधक – 3,144
- कनिष्ठ खाता सहायक सह टंकक – 1,507
- वरिष्ठ लिपिक सह टंकक – 732
- कुल रिक्तियां – 8,113
पूर्वस्नातक के पद
वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक – 2,022
लेखा लिपिक सह टंकक – 361
कनिष्ठ लिपिक सह टंकक – 990
रेलगाड़ी लिपिक – 72
कुल रिक्तियां – 3,445
आरआरबी एनटीपीसी में वेतन
मुख्य वाणिज्यिक सह टिकट पर्यवेक्षक – 35,400
स्टेशन मास्टर – 35,400
मालगाड़ी प्रबंधक – 29,200
कनिष्ठ खाता सहायक सह टंकक – 29,200
वरिष्ठ लिपिक सह टंकक – 29,200
वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक – 21,700
लेखा लिपिक सह टंकक – 19,900
कनिष्ठ लिपिक सह टंकक – 19,900
रेलगाड़ी लिपिक – 19,900
आरआरबी एनटीपीसी में आयु
अगर आप आरआरबी एनटीपीसी के पदों में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों में से एक है, तो आपकी आयु 18 वर्ष से लेकर 36 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
स्नातक के उम्मीदवारों की आयु – 18 वर्ष से लेकर 36 साल
पूर्वस्नातक के उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से लेकर 33 साल
आरआरबी एनटीपीसी की चयन प्रक्रिया
आरआरबी एनटीपीसी में चार चरण के द्वारा चयन प्रक्रिया होगी. इन सभी चार चरणों को सफल करने के बाद आवेदन इसके लिए पात्र होगा.
सीबीटी का पहला चरण
सीबीटी का दूसरा चरण
टाइपिंग टेस्ट (कौशल परीक्षण) / योग्यता परीक्षण
दस्तावेज़ सत्यापन
चिकित्सा परीक्षा
आरआरबी एनटीपीसी में आवेदन
आरआरबी एनटीपीसी 2024 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन को देना होगा. इसके अतिरिक्त, इन गैर-तकनीकी पदों के लिए एक ऑफलाइन अधिसूचना भी रोजगार समाचार पर जारी की गई है.
आरआरबी एनटीपीसी का आवेदन खारिज
- अगर आपके आवेदन फॉर्म में आपकी धुंधली तस्वीरें लगी, तो आपके आवेदन खारिज हो सकता है.
- अगर आवेदन फॉर्म में अमान्य हस्ताक्षर या ब्लॉक लेटर में किए गए, तो हस्ताक्षर आवेदन पत्र को खारिज कर सकते हैं.
- अगर उम्मीदवार ने आरआरबी एनटीपीसी में भर्ती के लिए कई आवेदन को भरा है, तो उम्मीदवार का आवेदन खारिज हो सकता है.
- अगर उम्मीदवार के कक्षा 10 के प्रमाण पत्र के हिसाब से आयु पूर्ण नही है, तो आवेदन खारिज हो सकता है.