Coal India Limited Requirements, कोल इंडिया भर्ती 2024: सुनहरा मौका न गंवाएं

Coal India Limited Requirements: कोल इंडिया लिमिटेड ने मैनेजमेंट ट्रेनी के 640 पदों पर भर्ती निकाली है। कोल इंडिया लिमिटेड ने सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, माइनिंग, सिस्टम और E&T विषयों से संबंधित सभी पदों पर भर्ती निकाली है। अगर आप भी इन सभी पदों के लिए इच्छुक है और ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको अधिसूचना पत्र में दी गई सभी योग्यताओं को पूरा करना होगा। इस पोस्ट में हम आपको इस नौकरी से संबंधित सभी जानकारी साझा करेंगे। जैसे: महत्वपूर्ण तिथि, वैकेंसी, योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया और आवेदन करने की प्रक्रिया आदि शामिल है। इसलिए पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़े।

Coal India Limited Requirements 2024, कोल इंडिया भर्तियां 2024: आवेदन शुरू

Coal India Limited Requirements, कोल इंडिया भर्ती 2024: सुनहरा मौका न गंवाएं
Coal India Limited Requirements

अगर आप सभी उम्मीदवार इस नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको सभी महत्वपूर्ण तिथियां पता होनी चाहिए। जिससे आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना होगा।

* ऑनलाइन पंजीकरण 29 अक्टूबर से 28 नवंबर 2024 तक खुले हैं।
* उम्मीदवार 28 नवंबर 2024 शाम 6:00 बजे तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे।

पद और पद की संख्या

अगर आप इस नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि कितने पद पर भर्ती निकाली गई है। नीचे आप पढ़ सकते हैं कि कौन से पद पर कितनी भर्ती निकाली गई है।

* इसमें कुल 640 वैकेंसी निकाली गई है।
* उम्मीदवार को मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर नियुक्त किया जाएगा।
* जैसे: सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, मीनिंग आदि शामिल है।

पदों की संख्या

अगर आप इस नौकरी के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि किस पद पर कितनी वैकेंसी निकाली गई है। जो की बहुत ही महत्वपूर्ण है। कोल इंडिया में नौकरी पाने का सुनहरा मौका

कोल इंडिया लिमिटेड भर्ती 2024: पदों का विवरण

क्र.सं. शाखा पद कोड कुल पद GATE पेपर कोड
01 खनन 11 263 MN
02 सिविल 12 91 CE
03 इलेक्ट्रिकल 13 102 EE
04 मैकेनिकल 14 104 ME
05 सिस्टम 15 41 CS
06 इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकॉम 16 39 EC
कुल 640

* सिविल – 91 वैकेंसी
* मैकेनिकल – 104 वैकेंसी
* इलेक्ट्रिकल – 102 वैकेंसी
* माइनिंग – 263 वैकेंसी
* सिस्टम – 41 वैकेंसी
* E&T – 39 वैकेंसी

TENTATIVE VACANCY 

शाखा सामान्य (UR) ईडब्ल्यूएस एससी एसटी ओबीसी-एनसीएल कुल रिक्तियां (बैकलाग सहित) दिव्यांगजन कोटे की श्रेणी
खनन 106 26 39 20 71 263 ST-1
सिविल 30 7 11 5 20 91 HH-4, OA, OL, Dw-4, SLD & MD
इलेक्ट्रिकल 24 5 8 5 15 102 HH-3, OH (OL, Dw) – 3, SLD & MD
मैकेनिकल 7 1 1 0 3 104 HH-1, OH (OL, Dw) – 1, SLD & MD
सिस्टम 12 2 4 2 8 41 LV-16, HH-2, OA, OL, OAL, Dw2, ASD(M), MD
इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकॉम 11 2 4 2 7 39 HH-2, OL, Dw-1, SLD & MD
कुल 190 43 67 34 124 640

कोल इंडिया लिमिटेड भर्ती 2024: शैक्षणिक योग्यता

जो उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने जा रहे हैं, योग्यता के बारे में पता होना चाहिए। अगर अपने उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त कर रखी है, तो आप इस इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

* अपने GATE क्वालीफाई कर रखा होना चाहिए।
* और किसी एक क्षेत्र में डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
* अगर आपके पास इस स्तर की योग्यता है, तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

पद कोड शाखा न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
11 खनन खनन इंजीनियरिंग में कम से कम 60% अंकों के साथ डिग्री
12 सिविल इंजीनियरिंग की संबंधित शाखा में कम से कम 60% अंकों के साथ डिग्री
13 इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की संबंधित शाखा में कम से कम 60% अंकों के साथ डिग्री
14 मैकेनिकल इंजीनियरिंग की संबंधित शाखा में कम से कम 60% अंकों के साथ डिग्री
15 सिस्टम कंप्यूटर साइंस/ कंप्यूटर इंजीनियरिंग/ आईटी में बीई/ बीटेक/ बीएससी (इंजीनियरिंग) में प्रथम श्रेणी की मान्यता प्राप्त डिग्री या एमसीए के साथ कोई भी प्रथम श्रेणी की डिग्री
16 इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकॉम इंजीनियरिंग की संबंधित शाखा में बीई/ बीटेक/ बीएससी (इंजीनियरिंग) कम से कम 60% अंकों के साथ डिग्री

आवेदन करने के लिए आयु

अगर आप इस नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने जा रहे हैं तो आपको आयु सीमा का पता होना चाहिए। अगर आयु सीमा में किसी प्रकार की छूट दी गई है, तो उसके लिए आपको अधिसूचना पत्र को पढ़ना होगा। जो आपको जरूर पढ़ना चाहिए। अगर आपकी आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच में है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

Coal India Limited Requirements के लिये आवेदन शुल्क

अगर आप इस नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं, तो आपको आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा।

* जो उम्मीदवार ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, जनरल कास्ट से आते हैं, उन्हें 1180 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
* और जो उम्मीदवार एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी कास्ट से आते हैं उन्हें छूट दी गई है। मतलब उन्हें किसी भी प्रकार के आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना है।

Coal India Limited Requirements के लिये चयन प्रक्रिया

अगर आपने इस नौकरी के लिए आवेदन कर दिया है, तो आपको पता होना चाहिए कि आपका चयन किस आधार पर होगा।

• सबसे पहले चयन GATE 2024 अंक के आधार पर होगा। जिसके लिए मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
* दूसरा उम्मीदवार को मेडिकल परीक्षा पास करनी होगी।

Coal India Limited Requirements के लिये आवेदन करने की प्रक्रिया

अगर आप भी इस नौकरी के लिए आवेदन करने के इच्छुक है तो आपको आधिकारिक वेबसाइट coalindia.in पर जाना होगा। अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद वहां पर आप पंजीकरण करके एप्लीकेशन फॉर्म भरकर, आवेदन शुल्क भुगतान करके सफलतापूर्वक आवेदन कर सकते हैं।

Coal India Limited Requirements के लिये आवेदन करने की पूरी स्टेप

  • आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाना है।
  • उसके बाद में ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करना है।
  • आप आवेदन करने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन Pdf जरूर पढ़े
  • आवेदन करते टाइम आप सभी जानकारी को ध्यान से भरे।
  • आवेदन भरने के बाद एक बार पूरा चेक कर ले।
  • आवेदन का भुगतान करे और आवेदन को समिट कर दे।
  • अब आपका आवेदन सफलतापूर्वक भरा जा चूका है।
  • भविष्य के लिये आप आप एक प्रिंटआउट या एक पीडीऍफ़ जरूर निकलवा के रख ले।

resulthamesha.com, About Us

हमारे बारे में – नमस्ते भारत हेलो मित्रों रिजल्ट हमेशा के इस नये नवेले ब्लॉग में आपका बहुत – बहुत स्वागत है, आज हम आपको बताना चाहते है की हमने रिजल्ट हमेशा नाम से एक पोर्टल बनाया है, जिसका उद्देश्य है नये टॉपिक पर जानकारी देना।

हम आपको रिजल्ट हमेशा पोर्टल के माद्यम से निरंतर भारत में चल रही गतिविधियां पर नज़र रखते है, हम इस पोर्टल के माध्यम से आपको अलग – अलग ​केटेगीरी जैसे – रिजल्ट की जानकारी, सरकारी जॉब की जानकारी, योजना, देश से जुड़ी सभी खबरे और नये – नये आने वाले स्मार्टफोन की जानकारी बढ़ते डिजिटल भारत के आधुनिक टेक्नोलॉजी से सम्बंधित जानकारी रिचार्ज व अन्य सभी जरुरत की जानकारी को कवर करेंगे।

हमसे संपर्क करने के लिये आप हमारे इस जीमेल – ritukumari95210@gmail.com पर इनबॉक्स मेल कर सकते है हमारी टीम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगी धन्यवाद!

1 thought on “Coal India Limited Requirements: 2024, कोल इंडिया में निकली बंपर भर्तियां!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *