ITBP Recruitment 2024 Last Date, ITBP भर्ती 2024 उम्मीदवारों के लिए शानदार अवसर, नौकरी पाने का सुनहरा मौका

ITBP Recruitment 2024 Last Date: भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, आईटीबीपी भर्ती 2024 हेलो दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट क़े माध्यम से Indo-Tibetan Border Police Force, ITBP में होने वाले विभिन्न पदों पर भर्ती क़े बारे में सूचना दे रहे है। पदों का विवरण आयु सीमा, योग्यता, चयन प्रक्रिया, लास्ट डेट, वेतनमान, आवेदन प्रकिया व अन्य सभी जरुरी दस्तावेज से सम्बंधित जानकारी इस आर्टिकल में शामिल की है। जो उम्मीदवार ITBP भर्ती में शामिल होना चाहते है वे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े और आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू करे।

आवेदन शुल्क

दोस्तों अगर आप भी आईटीबीपी हेड कांस्टेबल ड्रेसर पशु चिकित्सा और कांस्टेबल पशु परिवहन और केनेलमैन भर्ती 2024 के लिये आवेदन करने का सोच रहे है तो आपको बता दे की अगर आप भी किसी भी श्रेणी वर्ग के उम्मीदवार हो तो आपके लिये आवेदन शुल्क शून्य होने वाला है।

आईटीबीपी भर्ती विवरण शारीरिक योग्यता जिसमे शामिल है पुरुष, महिला, शैक्षणिक योग्यता, पद का नाम

पद का नाम शैक्षणिक योग्यता शारीरिक योग्यता (पुरुष) शारीरिक योग्यता (महिला) अन्य योग्यताएं
आईटीबीपी एसआई हिंदी अनुवादक भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा। ऊंचाई: 170 सेमी, छाती: 80-85 सेमी, दौड़: 7.30 मिनट में 1.6 किमी ऊंचाई: 157 सेमी, दौड़: 4.45 मिनट में 800 मीटर हिंदी अनुवादक का कौशल
हेड कांस्टेबल ड्रेसर पशु चिकित्सा भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा। पैरा पशु चिकित्सा पाठ्यक्रम या डिप्लोमा या पशु चिकित्सा से संबंधित प्रमाण पत्र (1 वर्ष) ऊंचाई: 170 सेमी, छाती: 80-85 सेमी, दौड़: 7.30 मिनट में 1.6 किमी ऊंचाई: 157 सेमी, दौड़: 4.45 मिनट में 800 मीटर पशु चिकित्सा का ज्ञान
कांस्टेबल पशु परिवहन भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण। ऊंचाई: 170 सेमी, छाती: 80-85 सेमी, दौड़: 7.30 मिनट में 1.6 किमी ऊंचाई: 157 सेमी, दौड़: 4.45 मिनट में 800 मीटर पशुओं के परिवहन का अनुभव (अगर हो)
कांस्टेबल केनेलमैन भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं मैट्रिक परीक्षा। ऊंचाई: 170 सेमी, छाती: 80-85 सेमी, दौड़: 7.30 मिनट में 1.6 किमी कुत्तों के प्रशिक्षण का अनुभव (अगर हो)

पदवार रिक्तियों का विवरण

आंकड़ों के आधार पर, विभिन्न पदों के लिए आरक्षण के अनुसार रिक्तियों का विवरण निम्नलिखित तालिका में दिया गया है:

यह भी पढ़े – Union Bank of India Recruitment 2024, बैंकिंग करियर बनाने का सुनहरा अवसर, जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

पद का नाम सामान्य (UR) ओबीसी (OBC) ईडब्ल्यूएस (EWS) अनुसूचित जाति (SC) अनुसूचित जनजाति (ST) कुल
हेड कांस्टेबल ड्रेसर पशु चिकित्सा (पुरुष) 04 03 0 0 01 08
हेड कांस्टेबल ड्रेसर पशु चिकित्सा (महिला) 01 0 0 0 0 01
कांस्टेबल पशु परिवहन (पुरुष) 44 22 10 11 10 97
कांस्टेबल पशु परिवहन (महिला) 08 04 02 02 02 18
कांस्टेबल केनेलमैन (केवल पुरुष) 03 01 0 0 0 04

आयु सीमा की जानकारी

ITBP हेड कांस्टेबल ड्रेसर पशु चिकित्सा और कांस्टेबल (पशु परिवहन और केनेलमैन) भर्ती नियम 2024 के अनुसार

पद न्यूनतम आयु अधिकतम आयु
कांस्टेबल पशु परिवहन 18 वर्ष 25 वर्ष
हेड कांस्टेबल 18 वर्ष 27 वर्ष
कांस्टेबल केनेलमैन 18 वर्ष 27 वर्ष
हेड कांस्टेबल ड्रेसर पशु चिकित्सा 18 वर्ष 27 वर्ष

इम्पोर्टेंट डेट्स 

विवरण तिथि
आवेदन शुरू 12 अगस्त, 2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 29 सितंबर, 2024
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 29 सितंबर, 2024

आवेदन कैसे करे

आवेदन करने के लिये आपको सबसे पहले इस आर्टिकल में दी गई जानकारी को सही ढंग से पूरा पड़ना है और फिर निचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर लेना है।उम्मीदवार अगर पहली बार आवेदन कर रहे है तो रजिस्ट्रशन पर क्लिक करना पड़ेगा। और आपको सबसे पहले नये रजिस्ट्रशन पर क्लिक करना होगा।

रजिस्ट्रशन करने के लिये जरुरी जानकारी भरे और समिट पर क्लिक करे। पुराने रजिस्ट्रशन से आप सीधे लॉगिन करके आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले जरुरी डॉक्यूमेंट को अपने मेल आईडी पर स्कैन कर के रख ले उसके बाद आवेदन फॉर्म भरने के प्रक्रिया को शुरू करे और आवेदन भरने के बाद एक बार चेक कर ले उसके बाद समिट कर दे, और और प्रिंट आउट अपने पास रख ले।

आवेदन लिंक

अप्लाई ऑनलाइन क्लिक लिंक
नोटिफिकेशन क्लिक लिंक
ऑफिसियल वेबसाइट क्लिक लिंक

Conclusion

हेलो उम्मीदवारों अगर आप भी ITBP विभाग भर्ती क़े लिये आवेदन करना चाहते है तो जानकारी को पूरा पढ़े और रजिस्ट्रशन करे और आवेदन करे आवेदन करना फ्री है। शारीरिक परीक्षा में पास होना अनिवार्य है फिट रहे निरंतर प्रयास करते रहे। मिलते है एक नई सरकारी भर्ती क़े साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *