union bank of india recruitment 2024: यूनियन बैंक में निकली 500 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

union bank of india recruitment 2024 notification: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में अपरेंटिसशिप के पदों पर भर्ती निकली है. यूनियन बैंक ने Local Bank Officer (LBO) के1500 पदों पर आवेदन मांगे है. Local Bank Officer (LBO) के लिए आवेदन 24/10/2024 से शुरू हो गए है. इस भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तारीख 13/11/2024 है। आज आप जानेगे की आप आवेदन कैसे करेंगे आयु सीमा आवेदन शुल्क जैसे सभी जानकारी को हम विस्तार से समझायेंगे।

SCHEDULE OF EVENTS:

  • Start Date for payment of fees / intimation charges and submitting the ON-LINE application. 24.10.2024
  • Last Date for payment of fees / intimation charges and submitting the ON-LINE application. 13.11.2024

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने स्थानीय बैंक अधिकारी (एलबीओ) की भर्ती को आंध्र प्रदेश, असम, महाराष्ट्र समेत10 राज्यों में निकाली है. आवेदन करने वाले उम्मीदवार को अपने ही राज्य में नौकरी के लिए आवेदन करना है. नोटिफिकेशन के अनुसार सबसे अधिक पदों पर आंध्र प्रदेश (200), गुजरात (200), कर्नाटक (300), केरल (100) में निकाली गई है.

union bank of india recruitment 2024 आवेदन के लिये पदों की संख्या

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा 1500 पदों पर Local Bank Officer (LBO) के पदों पर भर्ती को निकाला है. इस भर्ती में आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यूनियन बैंक में अपरेंटिसशिप एक साल के लिए होगी. यह भर्ती 10 राज्यो में निकली हैं.

स्टेट वाइज पद

राज्य भाषा एससी एसटी ओबीसी ईडब्ल्यूएस यूआर कुल
आंध्र प्रदेश तेलुगु 30 15 54 20 81 200
असम असमिया 07 03 13 05 22 50
गुजरात गुजराती 30 15 54 20 81 200
कर्नाटक कन्नड़ 45 22 81 30 122 300
केरल मलयालम 15 07 27 10 41 100
महाराष्ट्र मराठी 07 03 13 05 22 50
ओडिशा ओडिया 15 07 27 10 41 100
तमिलनाडु तमिल 30 15 54 20 81 200
तेलंगाना तेलुगु 30 15 54 20 81 200
पश्चिम बंगाल बंगाली 15 07 27 10 41 100
कुल 224 109 404 150 613 1500

union bank of india recruitment 2024 आवेदन के लिये आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता

आप बता के की आयु से में आपको नियम अनुसार तीन साल पांच साल और दस साल की छूट दी गई है। आप ज्यादा जानकारी के लिये official नोटिफिकेशन जरूर पढ़े।

पद का नाम एवं स्केल आयु सीमा शैक्षणिक योग्यता
स्थानीय बैंक अधिकारी (एलबीओ) – जेएमजीएस-आई 20-30 वर्ष भारत सरकार या उसके नियामक निकायों द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विषय में किसी विश्वविद्यालय/संस्थान से पूर्णकालिक/नियमित स्नातक की डिग्री। उम्मीदवार के पास वैध मार्कशीट/डिग्री प्रमाण पत्र होना चाहिए जो दर्शाता हो कि वह पंजीकरण के दिन स्नातक है और ऑनलाइन पंजीकरण करते समय स्नातक में प्राप्त अंकों का प्रतिशत दर्शाना चाहिए।

union bank of india recruitment 2024 आवेदन के लिये वेतन

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में अपरेंटिसशिप करने के दौरान एक साल तक उम्मीदवार को हर महीने 15000 रुपये की सैलरी मिलेगी. इसके साथ ही कोई भत्ता और सुविधा नहीं मिलेगी. केवल वेतन ही मिलेगा.

ऑनलाइन परीक्षा / टेस्ट

  • परीक्षा का स्वरूप (I)
क्रम संख्या परीक्षा का नाम (क्रम के अनुसार नहीं) प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक परीक्षा का माध्यम प्रत्येक परीक्षा के लिए निर्धारित समय (अलग से समयबद्ध)
1 तर्कशक्ति एवं कम्प्यूटर अभिरुचि 45 60 अंग्रेजी और हिंदी 60 मिनट
2 सामान्य ज्ञान/अर्थव्यवस्था/बैंकिंग जागरूकता 40 40 अंग्रेजी और हिंदी 35 मिनट
3 डेटा विश्लेषण एवं व्याख्या 35 60 अंग्रेजी और हिंदी 45 मिनट
4 अंग्रेजी भाषा 35 40 अंग्रेजी 40 मिनट
कुल 155 200 180 मिनट

अंग्रेजी भाषा (पत्र लेखन और निबंध)

क्रम संख्या परीक्षा का नाम (क्रम के अनुसार नहीं) प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक परीक्षा का माध्यम निर्धारित समय
5 अंग्रेजी भाषा (पत्र लेखन और निबंध) 2 25 अंग्रेजी 30 मिनट
आवेदक वर्ग शुल्क राशि (GST सहित)
सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी 850/- रुपये
एससी/एसटी/दिव्यांग 175/- रुपये

union bank of india recruitment 2024 में आवेदन के लिये आवेदन भरने की प्रक्रिया

  1. आवेदन करने से पहले नये यूजर को अपना रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा.
  2. CLICK HERE TO Register
  3. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में Local Bank Officer (LBO) की नौकरी में आवेदन करने के लिए आपको वेबसाइट पर विजिट करना पड़ेगा.
  4. CLICK HERE TO APPLY ONLINE
  5. आप आवेदन करने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते है।
  6. CLICK HERE TO Official Notification Pdf
  7. अब आपको जरूरी जानकारी को भरकर फीस भरे और आवेदन को सबमिट करे।
  8. अब आप अपने फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल ले, आपका आवेदन सफलतापूर्वक भरा जा चूका है।

निष्कर्ष

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में आवेदन करने के लिये आपको कम से कम किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री से पास होना अनिवार्य है आप इस पोस्ट में दी गई जानकारी के माध्यम से बढ़े हे आसानी से आवेदन कर सकते है। ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करे और आवेदन करे। पता -> Human Resources Department, Manpower Planning and Recruitment Division, Central Office, Mumbai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *