Nokia G42 5G में आपको मिलने वाला है 50MP का Ai ट्रिपल कैमरा
Nokia G42 5G का स्मार्टफोन जो आपको सबसे दामों में मिलने वाला है इस स्मार्टफोन में आपको रेम स्टोरेज में तीन ओप्शन्स देखने को मिलते है। 4 GB, रेम के साथ 128 GB स्टोरेज और एक 6 GB, रेम के साथ 128 GB स्टोरेज और 8 GB, रेम के साथ 256 GB का स्टोरेज मिल जाते है। और कैमरे के मामले में भी बहुत ही, धाकड़ होने वाला है।
नोकिआ अभी इस स्मार्टफोन को रद्दी के भाव में बेच रहा जल्दी करो फटा फट जा के खरीद लो। और इस फ़ोन की सबसे अच्छी ख़ासियत ये है की इस फ़ोन आपको पुरे तीन दिन की बैटरी लाइफ देखने को मिल जाती है। और इस फ़ोन आपको बड़ी स्क्रीन दी जाती है। जिससे आपको ऑनलाइन गेमिंग में कोई दिक्कत न हो। इसमें आपको पॉवरफुल ट्रिपल AI कैमरा भी मिल जाता है। आइये जानते है। अब इसके इसके फाइनली कीमत के बारे में और भी बेहतरीन फीचर के बारे में।
Nokia g42 5g specifications
Nokia g42 5g |
Specifications |
---|---|
display | 6.56” HD+ |
Operating System | Android 13.0 |
Battery |
5000mAh |
RAM, Storage | 4 GB RAM with 128 GB storage and one 6 GB RAM with 128 GB storage and 8 GB RAM with 256 GB storage |
network types |
5G connectivity |
Price | ₹9,999 |
Nokia G42 5G का कैमरा
Nokia G42 5G में आपको पीछे के साइड 50 MP का ट्रिपल AI कैमरा मिलता है। और सामने के सेल्फी कैमरे की बात करे तो 8 MP का सिंगल कैमरा दिया जाता है। LED फ्लैश भी दिया जाता है, कैमरे के मामले में बढ़िया विकल्प है।
Nokia G42 5G बैटरी
Nokia G42 5G में बैटरी 5000mAh की मिल जाती है जिसकी बैटरी पुरे तीन दिन तक चार्ज रहेगी कंपनी का कहना है की पुरे तीन दिन इसकी बैटरी चार्ज रहेगी। आप इस स्मार्टफोन की बैटरी को 20W के फ़ास्ट चार्जर से चार्ज कर सकते है। कुछ ही मिंटो में आप इस बैटरी को फुल चार्ज कर सकते हो।
Nokia G42 5G में अपडेट
Nokia G42 5G स्मार्टफोन में आपको Android 13, मिलता है लेकिन आप इस स्मार्टफोन में Android 14 के लिये अपग्रेड कर सकते है। नोकिआ कंपनी की तरफ से आपको पुरे 2 साल का एंड्राइड उपग्रडेस दिया जाता है।
Nokia G42 5G का प्रोसेसर
Nokia G42 प्रोसेसर की बात के जाये तो क्वालकॉम स्नैपड्रगन 480+ प्रोसेसर दिया गया है। यह प्रोसेसर मिड-रेंज स्मार्टफोन्स में इस्तेमाल होने वाला एक पसंद किये जाने वाला चिपसेट है। यह प्रोसेसर स्मूथ मल्टीटास्किंग, गेमिंग और वीडियो देखने का अच्छा एक्सपीरियंस देता है। करता है। यह प्रोसेसर 5G नेटवर्क को भी सपोर्ट करता है।
Nokia G42 5G में डिस्प्ले
Nokia G42 5G स्मार्टफोन में आपको आईपीएस एलसीडी 6.56” का HD+ डिस्प्ले दिया जाता है। डिस्प्ले की कोलिटी भी एक दम बढ़िया मिलने वाली है। 10k में नोकिआ के ये स्मार्टफोन एक बढ़िया विकल्प है। प्रोटेक्शन की बात करे तो आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का ग्लास मिल जाता है।
Nokia G42 5G में रेम, स्टोरेज
रेम स्टोरेज की डिटेल्स में बात करे तो 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज इस स्मार्टफोन में मिल जाता है।
Nokia G42 5G की कीमत
अब फाइनली Nokia G42 5G के स्मार्टफोन की बात करे तो इस स्मार्टफोन 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत मात्र ₹9,999 है। और वही बात करे 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत की तो उसकी कीमत मात्र ₹11,999 होने वाली है। वही बात करे इसके 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत की तो उसकी फाइनली कीमत ₹16,999 की होने वाली है। वही बात करे इनमे मिलने वाले ऑफर्स की तो आपको बैंक क्रेडिट कार्ड, कूपन कॉड, No Cost EMI की सुविधा मिल जाती है।
निष्कर्ष
दोस्तों अगर आप भी एक सस्ता स्मार्टफोन की तलाश कर रहे है तो इस स्मार्टफोन को चुन सकते है। इसमें कम कीमत में बहुत ही तगड़े फीचर देखने को मिल जाते है। और साथ में 2 साल का अपडेट भी मिल जाता है। दोस्तों आप इस पोस्ट को को अपने मित्र मंडली रिश्तेदारों और कम पढ़े लिखे तक यूजर को भी शेयर करे जिससे बिना पढ़ने लिखने वाले भी इस स्मार्टफोन को खरीद सके और कुछ सिख सके।