Motorola G85 5G Price In India: रेम स्टोरेज और पावरफुल कैमरे वाला सस्ता स्मार्टफोन
Motorola G85 5G स्मार्टफोन जो 18,000/- रुपये की कीमत में भारतीय बाज़ारों में लांच हुआ है, इस स्मार्टफोन में आपको तगड़े फीचर देखने को मिलते है, कैमरा बैटरी प्रोसेसर रेम स्टोरेज की बात की जाये तो इस बजट में मोटोरोला ने अपने यूजर के लिये Motorola G85 5G बहुत ही बढ़िया स्मार्टफोन लांच किया है, कलर मैनेजमेंट की बात की जाये तो विवा मैजेंटा, कोबाल्ट ब्लू,ऑलिव ग्रीन, अर्बन ग्रे कलर देखने को मिल जाते है। देखने में ये फ़ोन बहुत ही स्लिम दिखाई देता है.
हाइलाइट
- रेम स्टोरेज
- कीमत
- कैमरे
- बैटरी
- कलर
- सिक्योरिटी अपडेट
Motorola G85 5g की शॉट फीचर की जानकारी
Motorola G85 | फीचर |
---|---|
रेम स्टोरेज | 8gb+12gb, 128gb+256gb |
कीमत | ₹17,999 रुपये और ₹19,999 |
कैमरे | 50MP+8MP और 32MP |
बैटरी | 5000mAh की बैटरी |
कलर | विवा मैजेंटा, कोबाल्ट ब्लू,ऑलिव ग्रीन, अर्बन ग्रे |
सिक्योरिटी अपडेट | 2 साल का OS अपग्रेड और 4 साल का SMRs अपडेट |
Motorola G85 5G स्मार्टफोन में मिलने वाली 5G Connectivity
Motorola G85 में आपको 4G+ 5G कनेक्टिविटी देखने को मिल जाती है। जिससे आप फास्ट इंटरनेट मल्टी टास्किंग का अनुभव उठा सकते है। गेमिंग करने में भी आपको कोई दिक्कत नहीं होने वाली है बहुत ही बढ़िया फ़ोन होने वाला है।
Motorola G85 5G में मिलने वाला प्रोसेसर
Motorola G85 में आपको क्वालकॉम एसडी 6एस जेन 3 (6 एनएम), ऑक्टा-कोर (2×2.30 गीगाहर्ट्ज कॉर्टेक्स-ए78 और 6×2.0 गीगाहर्ट्ज कॉर्टेक्स-ए55), एड्रेनो 619 900 मेगाहर्ट्ज का तगड़ा प्रोसेसर देखने को मिल जाता है। और बात करे इसके सेक्योरिटी की तो इस स्मार्टफोन में डिस्प्ले पर फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक का ऑप्सन मिल जाता है। और इसके साथ साथ बात करे सिक्योरिटी अपडेट की तो 2 साल का OS अपग्रेड और 4 साल का SMRs अपडेट इस स्मार्टफोन में आपको देखने को मिल जाता है जो की बहुत ही बढ़िया संकेत है।
Motorola G85 5G में मिलने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम: बात कर लेते है इसके ऑपरेटिंग सिस्टम की तो मोटोरोला की कंपनी इस स्मार्टफोन में लेटेस्ट एंड्रॉइड™ 14 ऑपरेटिंग सिस्टम देती है।
Motorola G85 5G में मिलने वाले रेम स्टोरेज
Motorola G85 स्मार्टफोन में रेम स्टोरेज की बात की जाये तो 8gb+12gb की तगड़ी रेम देखने को मिल जाती है, स्टोरेज की बात की जाये तो 256gb की स्टोरेज देखने को मिलती है, और और अगर आपको लगता है की इतनी स्टोरेज भी कम है आपके लिये तो आप एक्स्ट्रा बूस्ट कर सकते है।
Motorola G85 5G स्मार्टफोन में मिलने वाली बैटरी
Motorola G85 में बैटरी परोफॉमेन्स की बात करे तो 5000mAh की तगड़ी बैटरी मिल जाती है जिसको आप 33W के फ़ास्ट चार्जर से 100% चार्ज कर सकते है और मोटोरोला कंपनी दावा करती है की बैटरी पुरे 34 घंटे चार्ज रहेगी।
Motorola G85 5G स्मार्टफोन में मिलने वाला डिस्प्ले
Motorola G85 के स्मार्टफोन में आपको 6.67″) इंच का फुल HD+ डिस्प्ले मिल जाता है। टच स्क्रीन के साथ आप आप इसमें स्मूथली अपने काम बड़े ही आसानी से कर सकते है।
Motorola G85 5G स्मार्टफोन में मिलने वाले कैमरे
Motorola G85 स्मार्टफोन में आपको पीछे की साइड के 50MP+8MP के तगड़े मिल जाते है और 32MP के सामने वाला कैमरा मिल जाते है।
Motorola G85 5G स्मार्टफोन की कीमत
Motorola G85 स्मार्टफोन की कीमत भारतीय बाज़ारों में अभी 8gb रेम के साथ ₹17,999 रुपये और ₹19,999 12gb रेम के साथ मिलने वाला है। अगर आप Motorola G85 5g स्मार्टफोन को ऑनलाइन खरीदते है, तो आपको फ्लिपकार्ड पर ढ़ेरों ऑफर देखने को मिल जाते है। क्रेडिट कार्ड पर आपको 12,00/- से 15,00/- तक का इंस्टेंट ऑफर का लाभ उठा सकते है। इसके आलावा आपको बैंक क्रेडिट कार्ड पर EMI सुविधा ऑफलाइन स्टोर पर EMI ढ़ेरों गिफ्ट मिल जाते है।
1 thought on “Motorola G85 5G Price In India: बहुत ही तगड़े फीचर क़े साथ हुआ भारत में लांच”