10वीं के बाद गूगल में जॉब कैसे पाएं
गूगल दुनिया की सबसे बड़ी कंपनीयो में शामिल कंपनी है। अनेक व्यक्तियों का सपना इस कंपनी में जॉब प्राप्त करना है। अगर आप 10वीं कक्षा के बाद में इस कंपनी में जॉब प्राप्त करने की सोच रहे हैं तो आज विस्तार से इसी बारे में आपको जानकारी बताई जाएगी कि आखिर में किस प्रकार आप 10वीं के बाद में गूगल में जॉब प्राप्त कर सकते हैं। गूगल में एजुकेशन क्वालीफिकेशन और स्किल्स के आधार पर जॉब मिलती है।
10वीं के बाद गूगल में जॉब कैसे मिलेगी
गूगल में जॉब प्राप्त करने की एक कठिन प्रक्रिया होती है अनेक मुश्किलों के बाद में कुछ ही टैलेंटेड और अनुभवी लोगों को जॉब मिलती है ऐसे में डारेक्ट 10वीं के बाद में गूगल में जॉब प्राप्त नहीं की जा सकती है। अगर आप गूगल में जॉब प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको उच्च स्तर की शिक्षा को हासिल करना होगा। आवश्यक डिग्री हासिल करनी होगी उसके बाद ही आप गूगल में जॉब के लिए Apply करके गूगल में जॉब प्राप्त कर सकेंगे।
गूगल में ज़्यादातर जॉब टेक्निकल पोस्ट पर दी जाती है। अगर आप अभी 10वीं कक्षा में अध्ययन कर रहे हैं या फिर आपने 10वीं कक्षा को पास कर लिया है तो ऐसे में आप गूगल में जिस भी प्रकार की जॉब प्राप्त करना चाहते हैं उसे लेकर अच्छे से रिसर्च करें और फिर उस क्षेत्र में ही शिक्षा को हासिल करें। और अच्छे से प्रेक्टिस करके अपनी स्किल को इंप्रूव करें। ऐसा करने पर ही आप गूगल में जॉब प्राप्त कर सकेंगे।
गूगल में जॉब के लिए Apply कैसे करें
स्किल के साथ में और अप्लाई करने के लिए जो क्राइटेरिया है उसे पूरा करके गूगल में जॉब के लिए अप्लाई किया जा सकता है। गूगल ने सभी के लिए google.com/carees वेबसाइट उपलब्ध करवाई हुई है इस पर जाकर जिस प्रकार की जॉब उपलब्ध हो उसके लिए आवेदन किया जा सकता है।
- Google में जॉब के आवेदन के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर में com/carees को Open करें।
- अब होम पेज पर Jobs को लेकर ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- अब अलग-अलग प्रकार की Job पोस्ट देखने को मिलेगी और मिनिमम क्वालीफिकेशन और अन्य जानकारी देखने को मिलेगी।
- यदि आप मिनिमम क्वालीफिकेशन को पूरी कर पा रहे हैं तो आपको अप्लाई वाला ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है।
- अब आवश्यक जानकारी पूछी जाएगी तो जानकारी को भरकर फॉर्म को सबमिट कर देना है।
- अब कुछ दिनों के बाद में आपको गूगल की तरफ से रिप्लाई दिया जाएगा।
गूगल में जॉब पाने के लिए योग्यता
वर्तमान समय में गूगल में विभिन्न अलग-अलग प्रकार की जॉब मिलती है और सभी के लिए योग्यता में एजुकेशन क्वालीफिकेशन तथा एक्सपीरियंस की अलग-अलग मांग की जाती है। योग्यता में आपके पास टेक्निकल स्किल, नई टेक्नोलॉजी का ज्ञान तथा एक्सपीरियंस आवश्यक एजुकेशन क्वालीफिकेशन जरूर होनी चाहिए।
10वीं के बाद गूगल में जॉब पाने की तैयारी के लिए स्टेप्स
जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि डायरेक्ट आपको 10वीं कक्षा के बाद में गूगल में जॉब मिलना मुश्किल है लेकिन आप 10वीं कक्षा के बाद में गूगल में जॉब प्राप्त करने को लेकर तैयारी शुरू कर सकते हैं।
- तैयारी में सबसे पहले आप अपना टारगेट सेट करें कि आखिर में आप गूगल में किस प्रकार की जॉब प्राप्त करना चाहते हैं।
- जिस प्रकार की जॉब प्राप्त करना चाहते हैं उसे लेकर उसी से संबंधित उच्च स्तर की शिक्षा को हासिल करें।
- प्रैक्टिस करते रहे और अपने आप को इंप्रूव करते रहे।
- शुरुआती समय में आप एक्सपीरियंस के लिए कुछ अन्य कंपनियों में भी काम करे।
- उसके बाद में पूरी तैयारी के साथ में गूगल में जॉब पाने के लिए अप्लाई करें।
निष्कर्ष
10th ke baad Google Me job Kaise Paye. की लगभग पूरी जानकारी अब हमने जान ली है। गूगल में जॉब पाने के लिए कठिन रास्ता है लेकिन अभी से आप पूरी प्लानिंग के साथ में तैयारी शुरू कर सकते है। आप गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, डाटा साइंस, UX डिजाइनर मार्केटिंग और कम्युनिकेशन, हार्डवेयर इंजीनियरिंग, आदि में से किसी भी प्रकार की जॉब को प्राप्त कर सकते हैं।
3 thoughts on “10वीं के बाद गूगल में जॉब कैसे पाएं”