इंडियन ओवरसीज बैंक सेंट्रल गवर्मेंट की तरफ से स्पोर्ट्स पर्सन्स की भर्ती
इंडियन ओवरसीज बैंक द्वारा स्पोर्ट्स पर्सन्स के लिये बंपर भर्ती निकली है 16 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए पात्र भारतीय नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन मांगे है। पूरे भारत और विदेशों में है, खेल कोटे के तहत निम्नलिखित खेलों के लिए जेएमजी स्केल I में लिपिक/अधिकारी संवर्ग के 16 रिक्त पदों खाली है। इस भर्ती की पूरी जानकारी।
इंडियन ओवरसीज बैंक में होने वाली भर्ती पदों का विवरण
क्रमांक | खेल | कुल रिक्तियां (पुरुष) | पद |
---|---|---|---|
1 | बास्केटबॉल | 4 | पॉइंट गार्ड 1, फॉरवर्ड 1, सेंटर 2 |
2 | हॉकी | 4 | फॉरवर्ड 2, हाफ बैक 1, फुल बैक 1 |
3 | वॉलीबॉल | 4 | अटैकर 2, सेटर 1, मिडिल ब्लॉकर 1 |
4 | क्रिकेट | 4 | टॉप ऑर्डर बल्लेबाज 2, विकेटकीपर 1, तेज गेंदबाज 1 |
कुल | 16 |
इंडियन ओवरसीज बैंक द्वारा आयु सीमा
इंडियन ओवरसीज बैंक द्वारा निर्धारित आयु सीमा की बात करे तो 18 से 26 वर्ष की यंग आयु सीमा होना चाहिये तब आप इंडियन ओवरसीज बैंक में होने वाली भर्ती क़े लिये आवेदन कर सकते है। क्लेरिकल क़े लिये भी आपकी आयु सीमा 18 से 26 वर्ष ही होना चाहिये और Officer JMG Scale I क़े लिये भी आपको आयु सीमा 18 से 26 वर्ष ही होना चाहिये। आयु सीमा में 3 से 5 साल तक की छूट दी गई है।
इंडियन ओवरसीज बैंक में आवेदन करने क़े लिये Category क़े अनुसार आवेदन शुल्क का भुकतान
इंडियन ओवरसीज बैंक द्वारा SC/ST की Category की लिये मात्र 100/- रुपये का आवेदन शुल्क और GST शामिल है। और वही दुसरी सभी Category क़े बारे में बात करे तो रुपये 750/- और GST शामिल किया गया है। आवेदन का भुगतान आप क्रेडिट कार्ड UPI व अन्य सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से कर सकते है।
इंडियन ओवरसीज बैंक में भर्ती होने के लिये आवेदन कैसे करे किन किन स्टेप को फॉलो करे
- इंडियन ओवरसीज बैंक के ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़े क्लिक करे।
- पढने के बाद ऑफिसियल साइड पर विजिट करे क्लिक लिंक।
- आप ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को ओपन करे।
- स्टेप टू स्टेप जानकारी दर्ज करे।
- जरूरत के डॉक्यूमेंट को अपलोड करे।
- आवेदन फॉर्म को भरने के बाद एक बार चेक करे।
- अब आवेदन फॉर्म क लिये भुगतान करे और समिट कर दे।
- आपका आवेदन सफतापूर्वक भरा जा चूका है।
इंडियन ओवरसीज बैंक में आवेदन करने क़े क़े लिये जरुरी शैक्षणिक योग्यता जो आपकी होना जरुरी है
आपके पास इन बैंक में भर्ती होने क़े लिये अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय टीम का सदस्य होना चाहिए और (बीसीसीआई टूर्नामेंट) में 2 वर्षों तक राज्य के लिए खेला होना चाहिए और कम से कम 2 साल तक रणजी/देवधर/ईरानी/दुलीप ट्रॉफी में खेला हो। ये ही उम्मीदवार इंडियन ओवरसीज बैंक क़े लिये आवेदन कर सकते है।
निष्कर्ष
दी गई जानकारी क़े अनुसार आप आप आवेदन करे और आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों क़े साथ भी जरूर शेयर करे।
1 thought on “इंडियन ओवरसीज बैंक सेंट्रल गवर्मेंट की तरफ से निकली बंपर भर्ती 2024”